Wednesday, 31 July 2019

A Celeb-Studded Party of Ravinder Jeet Dariya’s Mushkil - Fear Behind You


Producer Ravinder Jeet Dariya threw a party for friends and family right ahead of his film, Mushkil - Fear Behind You’s release, slated for 9th August ‘19. Satellite The Club in Andheri West came alive as the film’s cast, crew and other celebrity guests were spotted tapping their feet to choiciest numbers over lip smacking delicacies! Producer-Host Ravinder Jeet Dariya, the film’s lead cast Rajniesh Duggall and Kunaal Roy Kapur alongside director Rajiv S Ruia were the first to arrive while Pooja Bisht, Nazia Hussain, Shafaq Naaz, Giorgia Andriani, Kurush Deboo, Nikitin Dheer, Navraj Hans, followed suit right after. 

Incidentally, the film’s team also launched the romantic song Naina Naina, crooned by Nakul Chhawchharia and set to music by Ravi Chopra, earlier in the day. The mellow song takes us through the initial journey of falling in love and is shot beautifully around the ghats of Benares. 

Directed by Rajiv S Ruia and produced by Ravinder Jeet Dariya under the banner Big Bat Films, Mushkil – Fear Behind You is the story of four friends who end up at a forbidden castle. Do watch out for Mushkil - Fear Behind You which is all set for nationwide release on 9th August, 2019.

Monday, 29 July 2019

Legendary Singer Padma Vibhushan Asha Bhosle Felicitated with Swami Ratna Award, while Marathi superstar Swwapnil Joshi & poet Shri N. D. Mahanor honoured with Swami Bhushan Awards


The 32nd foundation day of the Shri Swami Samarth Annachatra Trust (Akkalkot) was celebrated on July 15, on the auspicious occasion of Guru Purnima. The day also saw the Trust and its President, and King of Akkalkot, Shri Janmejayraje Vijaysinhraje Bhosale, organise the first Annual Swami Ratna, Swami Bhushan and Swami Sevak Awards. At the ceremony, beloved music icon Padma Vibhushan Asha Bhosle was awarded the first Swami Ratna National Award 2019 and honoured with a cash prize of Rs.5 lakh. Marathi superstar Swwapnil Joshi and popular poet/lyricist Shri N. D. Mahanor were also felicitated with the Swami Bhushan State Awards 2019, receiving cash prizes of Rs 1.25 lakh each.
After receiving the award, legendary singer Asha Bhosle said, “I feel this award is God sent to me. This is my first visit to Akkalkot, a land blessed by Shri Swami Samarth Maharaj ji, and I am fortunate to have been felicitated by the King of Akkalkot, Shri Janmejayraje Bhosale ji. Shri Janmejayraje ji is doing great work at the Trust and this will only increase manifold.”
On the occasion, noted Marathi poet/lyricist N.D. Mahanor said, “The decision of the Annachatra Trust, headed by Shri Janmejayraje ji, to award me this prize is like Shri Swami Samarth Maharaj ji’s blessing. I will remember this award for as long as I live.” Shri Mahanor ji also thanked the Mangeshkar family for nominating him for this felicitation.
Swwapnil Joshi, one of the brightest stars in the sky of Marathi cinema today, was thrilled at receiving the award.  “My parents have told me that this Award by the Annachatra Trust and Shri Janmejayraje ji is actually Shri Swami Samarth Maharaj ji’s immense blessings showered on me. I am so glad I am receiving it alongside the iconic Asha ji and Mahanor ji. I am thrilled to be sharing the same stage as the Mangeshkar family, whose music has been such an inspiration,” said the superstar.  
The President of the Annachatra Trust Shri Janmejayraje Vijaysinhraje Bhosale ji has set up the first Annual Swami Awards in the memory of his late father Shri Vijaysinhraje Bhosale. He was glad to have the support of Padmashree Pandit Hridaynath Mangeshkar all along. Shri Janmejayraje ji’s daughter-in-law Shrimati Arpitaraje Amolraje Bhosale also honoured eminent jourmalist, film maker and media strategist Anusha Srinivasan Iyer alongside the awardees.

Wednesday, 24 July 2019

सुदेश भोसले ने महान संगीतकार जोडी कल्याणजी-आनंदजी को दिया ट्रीबुट


गायक सुदेश भोसले ने महान संगीतकार जोडी कल्याणजी-आनंदजी के अविस्मरणीय गीतो के नाम कि एक शाम। पद्मश्री आनंदजी की  उपस्तिथी में मुंबई के प्रसिद्ध ऑडिटोरियम षण्मुखानंद में 'गीतो का कारवां' नामक कार्यक्रम हुआ। 

सुदेश भोसले ने कल्याणजी-आनंदजीं के लोकप्रिय धुनों से कई बहुचर्चित गीत गाये, जिनमे अपनी तो जैसे तैसे, पल पल दिल के पास, यारी है इमान, सलाम-ए-इश्क मेरी जान, राफ्ता राफ्ता देखो आंख मेरी लडी है, खैके पान बनारसवाला, मेरे अंगने मैं इन गीते का शुमार। खुद्द आनंदजी इन्होने भी मंचपर उनके साथ दिया और गीत भी गाये। भावुक सुदेश भोसले ने उस सुनहरे समय को याद करते हुए कहा, "कल्याणजी-आनंदजी का मेरे दिल में हमेशा एक विशेष स्थान रहा है, एक करियर के रूप में, मै उनका ऋणी हूँ ।  उन्होंने हमेशा मुझे एक अलग आवाज़ में गाने के लिए प्रोत्साहित किया। उनकी  सबसे अच्छी बात मुझे यह लगती है कि वह फिल्म जगत  में एक बड़ी शख्सियत होने  बाद भी वह हमेशा विनम्र रहें । अमितजी (अमिताभ बच्चन) 90 के दशक में कई लाइव शो किया करते थे, और यह आयोजन कल्याणजी-आनंदजी के आर्केस्ट्रा के बिना नहीं होता। अमितजी परफॉर्म करते समय, मैं कल्याणजी-आनंदजी के साथ शो में हुआ करता था और यह शो उस दौर में  एक तरह से पारिवारिक पिकनिक की  तरह होता था। यही एक वजह थी  जिसके वजह से अमितजी और मेरे संबंध और भी गहरे  हुए। आज मुझे खुशी है कि मैं आनंदजी के सामने ट्रीब्यूट  उन्हें और स्वर्गीय कल्याणजी को दे रहा हूं।

आनंदजी के साथ उनकी पत्नी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थी। इस संगीतमयी शाम में सुदेश भोसले के साथ  प्रसिद्ध गायिका साधना सरगम, पामेला चोपडा, मुख्तार शाह, तरनुम मल्लिक ने भी साथ दिया।

Saturday, 20 July 2019

Lalit Pandit, Eijaz Khan, Shafaq Naaz, Vibhu Agarwal, Deepika Singh among others at the First Look Unveiling of Ullu’s Halala


Ullu a popular streaming platform, is all set to engage you with yet another series, Halala, showcasing the issues stemming post Triple Talaq faced by women in the Muslim communities. Halala is presented by Ullu, helmed by Producer-Filmmaker-Entrepreneur Vibhu Agarwal, in association with Falguni Shah’s Dreamzz Images Studio and is directed by Deepak Pandey. Lalit Pandit graced the unveiling as the Chief Guest amongst actors Eijaz Khan, Shafaq Naaz, Deepika Singh, Yatin Karyekar, Prithvi Zutshi, Ravi Bhatia, Rushad Rana, Presenters Vibhu Agarwal and Falguni Shah and Director Deepak Pandey.


After Ishq Subhan Allah turning out to be one of the most popular television shows, Phir Usi Mod Par, Code Blue and a new wave of nationally and internationally acclaimed films and series throwing light on the plight of Muslim women in the country, around Asia, also including the Muslim dominated regions, Halala showcases the issues arising after a Muslim woman has been given Triple Talaq. After the pronouncement of talaq thrice, the woman is deemed haram i.e. unlawful, and is therefore prohibited for the husband. And not just this, the barbarous practice of Nikah Halala is an Islamic Law requiring a woman to marry and sleep with another man in order to return to her first husband!
Revolving around a couple’s compromise on love, a fearless woman’s journey and the fight within her and the society, Halala’s casting was an intricate process that concluded with veteran and the young talent alike, all set to portray their acting skills, all over again, on the new medium and thriving platform. Ullu’s Halala has a stellar cast of Deepika Singh of Diya Aur Bati Hum fame, Ravi Bhatia known for his stint in Jodha Akbar, Chidia Ghar’s Shafaq Naaz and Eijaz Khan of Yeh Moh Moh Ke Dhaagey fame. Saving the best for the last, Ullu’s Halala has the popular and talented actress-dancer Neelima Azeem who essays the role of a mother in the show, Shafaq is set to play the show’s lead while Ravi and Eijaz will play her husbands and Deepika will portray the role of a lawyer in the awaited series.
Having a nominal subscription fee of just Rs. 36 for an entire year, Ullu allows its customers to watch a wide variety of web-series, movies and exclusive Ullu shows. Be it drama, horror, suspense, thriller or comedy, Ullu has it all! Allowing the users to access great original and syndicated content, round the clock and wherever they may be located, Ullu’s exclusive content library comprises of original features, shorts and documentaries, multi-lingual content, songs, audio listings et al. Letting its users to download their video content to experience on-the-go without an internet connection, the Ullu application is available on iOS on the App Store and Android on the Google Play Store.

Friday, 19 July 2019

रजनीश दुग्गल, कुणाल रॉय कपूर, रविंदर जीत दरिया, मोहम्मद इरफ़ान, राजीव एस. रूईया आदि के साथ मुश्क़िल - फ़ियर बिहाइंड यू का सॉन्ग लॉन्च


 
फ़िल्म 'मुश्क़िल - फियर बिहाइंड यू' का एक गाना अंधेरी स्थित द व्यू में लॉन्च किया गया । इस ख़ास मौके पर निर्माता रविंदर जीत दरिया, निर्देशक राजीव एस. रूईया, सितारों में से रजनीश दुग्गल, कुणाल रॉय कपूर, पूजा बिष्ट, नाज़िया हुसैन और शफ़ाक नाज़ मौजूद थे। इनके अलावा, गायक मोहम्मद इरफ़ान और संगीतकार वर्दन 
सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

इस ख़ास मौक़े पर फ़िल्म का पहला गाना 'इक सिवा तेरे' भी लॉन्च किया गया, जिसे गाया है‌ मोहम्मद इरफ़ान ने और इसे संगीतबद्ध किया है वर्दन सिंह ने। इस गाने के लॉन्च के बाद फ़िल्म‌ के कास्ट और क्रू के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया।

इस फ़िल्म का निर्देशन किया है राजीव एस. रुईया ने और इसका निर्माण किया है रविंदर जीत दरिया और बिग बैट फ़िल्म्स ने। 'मुश्क़िल फ़ियर बिहाइंड यू' एक ऐसी कहानी है, जिसमें चार दोस्त एक ऐसे महल में फ़ंस जाते हैं, जो अपनी डरावनी पृष्ठभूमि के लिए जाना जाता है। चारों एक ऐसे महल दाखिल होते हैं, जहां इन्हें कतई अंदर जाना नहीं चाहिए था! दुनिया भर में ऐसा माना जाता है कि अच्छाई की हमेशा बुराई पर जीत होती है। ऐसे में 'मुश्क़िल - फ़ियर बिहाइंड यू' भी अच्छाई की जीत की कहानी बयां करती है।

निर्माता रविंदर जीत दरिया कहते हैं, "मुश्क़िल के निर्माण में हमने किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी है। हमने‌ इस फ़िल्म‌ की शूटिंग ग्रीस, यूरोप और बनारस में की है। डायरेक्टर राजीव रूईया और इस फ़िल्म की कास्ट ने बेहतरीन काम किया है।"

अभिनेता रजनीश दुग्गल ने फ़िल्म‌ की ख़ासियतों पर ग़ौर फ़रमाते हुए कहा, "मेरा किरदार बेहद दिलचस्प है और फ़िल्म का कैनवस काफ़ी रंगीन किस्म का है। जब मुझे इस फ़िल्म की कहानी सुनाई गई, तो बेहद प्रभावित हुआ।"

कुणाल रॉय कपूर ने कहा, "मुश्क़िल‌ के ज़रिए मुझे फ़िल्म के गानों पर परफॉर्म करने का मौका मिला। मेरे लिए ये एक ऐसा अनुभव था,‌ जो मुझे पहले कभी नहीं मिला और आगे शायद ही मिले। ऐसे में मैंने हरेक लम्हें का ख़ूब लुत्फ़ उठाया।"

फ़िल्म के निर्देशक राजीव एस. रूईया ने कहा, "मुश्क़िल में अहम किरदारों के ज़रिए पुराने ख़्यालातों और आधुनिक दुनिया का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। इस फ़िल्म‌ की ख़ासियत है इसके कलाकारों द्वारा किया गया अभिनय, इस फ़िल्म के‌ कमाल के VFX, इसके‌ बैचेन कर देनेवाले गाने, इन गानों को प्रदान की गईं सुमधुर आवाजें और हमेशा हमारे साथ खड़े रहनेवाले हमारे प्रोड्यूसर।"

'मुश्क़िल - फ़ियर बिहाइंड यू' को देशभर में 9 अगस्त, 2019 को रिलीज़ किया जाएगा। 

Tuesday, 16 July 2019

उल्लू ने लॉन्च किया #MeToo वोल्फ़ ऑफ़ बॉलीवुड का ट्रेलर विवान भटेना, अमित बहल, विभु अग्रवाल, रिद्धिमा तिवारी और अन्य कलाकारों ने दर्ज कराई अपनी मौजूदगी


 
15 जुलाई के आते ही लोकप्रिय स्ट्रीमिंग वेबसाइट उल्लू पर एक और दिलचस्प सीरीज देखने को मिलेगी जिसका नाम है #Metoo द वोल्फ़ ऑफ़ बॉलीवुड । इस सीरीज़ में प्यार की अनकही दास्तां के साथ ही करोड़ों लोगों को लुभानेवाली फ़िल्मी दुनिया की चकाचौंध के पीछे के काले सच को पेश किया जाएगा।

#MeToo वोल्फ़ ऑफ़ बॉलीवुड उल्लू की अगली पेशकश है, जिसे प्रोड्यूसर-फ़िल्ममेकर-आंत्रप्योनोर विभु अग्रवाल की देखरेख में और फ़ाल्गुनी शाह के ड्रीम्ज़ इमेजेज की साझेदारी में बनाया गया है। इस सीरीज़ का निर्देशन किया है दीपक पांडे ने।

सब जानते हैं कि किस तरह से #MeToo मूवमेंट ने देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया था। इसी के इर्द-गिर्द बुनी गयी है #MeToo वोल्फ़ ऑफ़ बॉलीवुड की‌ कहानी। ये एक ऐसे लड़के करण माथुर की ज़िंदगी की कहानी है, जो यौन उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या करनेवाली एक स्टारलेट सुवर्णा पाश्ते उर्फ़ सना की मौत का अफ़सोस लेकर जीता है। इससे पहले कि सना उससे अपनी आपबीती साझा कर पाये, वो आत्महत्या कर लेती है।

करण का सामाजिक तौर पर रखूददार परिवार की लड़की अवंतिका से शादी का ख़्वाब टूट जाता है क्योंकि करण ख़ुद ही सना की मौत का बदला लेने की ठान लेता है। लेकिन करण के इस फ़ैसले से ये सवाल उठता है कि आखिर क्यों इस क़दर एक तेज़तर्रार इनवेस्टमेंट बैंकर अपनी निजी और प्रोफ़ेशनल ज़िंदगी को दांव पर लगा रहा है, जबकि आत्महत्या करनेवाली लड़की का उससे कोई गहरा ताल्लुक नहीं था।

एक फ़िल्म में रोल पाने के लिए एक शेडी किस्म के निर्माता के ऑफ़िस में लड़की द्वारा स्ट्रिपटीज़ करने से लेकर कला के नाम पर तमाम वर्कशॉप में यौन उत्पीड़न तक इस सीरीज में बहुत कुछ दिखाने की कोशिश की गई है। करण शराब और ड्रग्स से लबरेज़ ग्लैमरस पार्टियों का हिस्सा बनकर सना के साथ ग़लत काम करनेवाले को पकड़ने की कोशिश भी करता है। इसके लिए वो सना के गुनहगारों द्वारा ख़ुद ही पकड़े जाने, जेल जाने और यहां तक‌ की मारे जाने का ख़तरा भी मोल लेता है।
 
उल्लू के #MeToo वोल्फ़ ऑफ़ बॉलीवुड में जुड़वा और दंगल फ़ेम विवान भटेना, सीरियल दो दिल एक जान और ससुराल गेंदा में अपना जलवा दिखा चुकीं रिद्धिमा तिवारी, एक्टर-डांसर एना इल्मी, एक्टर-मॉडल अनन्या भंडारी, मिस एशिया (बिकिनी) गहना वशिष्ट, कसौटी ज़िंदगी की  फ़ेम सिकंदर खरबंदा, मराठी की जानी-मानी अभिनेत्री सविता मालपेकर,अभिनेता अमित बहल, स्प्लिस्ट्सविला में हिस्सा ले‌ चुकीं ईशा आनंद, कुंडली भाग्य के आनंद शर्मा जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है। लॉन्च के दौरान विभु अग्रवाल, शो की स्टारकास्ट के अलावा अभिनेता अमित बहल ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
 
उल्लू ऐप के सर्वेसर्वा विभु अग्रवाल ने कहा, "हलाला और पांचाली को मिले बेहतरीन प्रतिसाद के बाद हम अब #MeToo वोल्फ़ ऑफ़ बॉलीवुड जैसी बेहतरीन सीरीज़ लेकर हाज़िर हैं। आज के लोग काफ़ी समझदार हैं और ऐसा कंटेट देखना चाहते हैं जिनसे वो रिलेट कर सकें। उल्लू के तमाम स्क्रिप्ट्स आज के आधुनिक विचारों और एक-दूसरे से किए जानेवाले संवाद के तरीकों पर आधारित हैं।"

उल्लेखनीय है कि उल्लू पर विभिन्न तरीके के वेब सीरीज़, फ़िल्में और उल्लू शोज़ उपलब्ध हैं। बात चाहे, ड्रामा, हॉरर, थ्रिलर या फिर कॉमेडी की हो, उल्लू के पास हर तरीके का दिलचस्प कंटेट है। इसमें कहीं भी रहकर 24 घंटे ओरिजनल और सिंडिकेटेड दोनों किस्म के देखे जाने वाले  कंटेट का समावेश है। उल्लू की एक्सक्लूसिव कंटेट लाइब्रेरी में ओरिजनल वेब सीरीज़,‌ फ़ीचर और शॉर्ट फ़िल्मों, बहुभाषी कंटेट, गानों आदि का शुमार है।उल्लू की‌ ख़ासियत ये है कि इसके कंटेट को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है,‌ जिससे इसका लुत्फ़ बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी उठाया जा सकता है। उल्लू एप्लीकेशन ऐप स्टोर पर iOS और गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉइड पर उपलब्ध है।

Saturday, 13 July 2019

Mushkil, Fear Behind You First Look Trailer Out!



Trailer Link:


Directed by Rajiv S Ruia and produced by Ravindra Jeet Dariya - Mushkil, Fear Behind You dropped its official trailer on 12th July, 2019 starring Rajniesh Duggal, Kunal Roy Kapoor, Nazia Hussain and Pooja Bisht in the lead roles. The first look of the film gives a glimpse of a romantic horror film against a scary backdrop.

It's believed that good has always ended evil and Mushkil, Fear Behind You is sure to prove the Triumph of Good in the universe. While the trailer gives out an essences of the storyline, the film is sure to frighten the audience with its HD EFFECTS and shrilling Sound Quality with pathbreaking VFX .The story revolves around 4 friends who end up at the forbidden castle.
A castle they should not have entered.
Producer Ravinder Jeet Dariya and Director Rajiv S Ruia with Big Fat Films have together curated  a film that speaks about doing the right things and have penned nuances of entertainment to ensure cutting edge drama.

Speaking about film, Ravinder Jeet Dariya producer of the film shares “There always have been an audience for good a horror movie, we have tried to make a film which fills the gap and brings in the true horror elements with the right set of VFX and storyline in Indian film industry”

Sharing his excitement, Kunal Roy Kapoor' shares " Get set to be amazed as we bring to you the film which will surely give you sleepless nights "

Sharing his excitement, Rajniesh Duggal shares " I have always loved to work on unique storylines and new concepts, we all have really given our best to ensure an amazing experience to our audience.

Wednesday, 10 July 2019

Anupriya Goenka’s Unprofessional Behaviour Irks Ullu, Producer Pays For Her Non Co-operation


Actor Anupriya Goenka’s unprofessional behaviour has made her producers Dreamzz Images and Ullu pay dearly in the case of the web series, Panchali, as she refused to allocate a predetermined time for promotional activities for the media, thereby failing the contract clause for Panchali, produced by Ullu.

Panchali, based on an age-old tradition in which multiple men in the house are married to one wife, is a prevalent practice of some areas in India. While one could blame the social and economic reasons for this backward tradition to survive in today’s age and time, Ullu’s Panchali is a very unique story of a very distinct woman. A woman who chose her path on her own decree. Going ahead to commence a peaceful, yet offbeat family household with four husbands and a child is never an easy task. It is often unheard of!

Actor Anupriya Goenka shot to fame with an e-commerce store advertisement where she portrayed a lesbian. It is touted to be the first ever lesbian commercial, following which she went on to star in Padmaavat. Informing Anupriya’s management on the non-release of her payment on the grounds of not promoting Panchali on her social media, an Ullu spokesperson averred, “An actor has to promote a film before the time of release and has to stay put on the promotion till the initial period of the project going online. She has not been supportive to promote this film even for one instance."

Due to this unprofessional behavior by Anupriya, the OTT platform had to delay Panchali's release a number of times causing constant rescheduling and postponement.”

Her management had time and again promised on Anupriya’s committment on promoting, but after the third time, Ullu realized its ill-effect on their revenue stream. They sent a letter to the production house and the production house in turn approached CINTAA. After offering to promote the show but not the OTT, which the makers consented to, Anupriya Goenka went back on her words.

Falguni Shah of Dreamzz Images averred, “I being, a producer, have done more than everything which was in my control. But Anupriya Goenka, is not fulfilling her duties as an artiste or as a professional. As this conversation was happening between us and her manager, I even mailed the detailed conversation to Anupriya personally but till date I did not get any revert from her.”

When contacted Amit Behl, Sr. Joint Secretary, CINTAA’s Jt. Dispute Committee, said, “Yes, the producers did come to us. We asked them to approach the association. They did and got in touch with us. We wanted to have a joint meeting of the actor, the producer and the OTT platform CEO, but it is rather unfortunate that Anupriya Goenka has still not given a time for the meeting.”

Producer-Filmmaker-Entrepreneur Vibhu Agarwal and the man behind the Ullu app added, “We waited long for this and then finally released the show. The channel won't be releasing the part payment for this project to the production house due to the actor’s unprofessional behaviour.”

Panchali, a fairytale set against the real world of greed, jealousy and violence, is all set for an international release with Ullu, Allowing the users to access great original and syndicated content, round the clock and wherever they may be located, Ullu’s exclusive content library comprises of original features, shorts and documentaries, multi-lingual content, songs, audio listings et al. Letting its users to download their video content to experience on-the-go without an internet connection, the Ullu application is available on iOS on the App Store and Android on the Google Play Store.

Monday, 8 July 2019

Daler Mehndi-Usmaan Khan catch up over dinner, get musical!



Daler Mehndi visited actor-composer  Usmaan Khan's home foe a sumptuous dinner. Daler Mehndi rendered his vocals to Usmaan Khan's musical foray as composer with  Gabru Gang, an interesting film by director Sameer Khan on  kite-flying, a sport that is not acknowledged as a sport. A heartwarming story of hi-flying lads from Punjab to whom kite-flying is their life, 
Says he, "I could think of no one except Daler paji. And he has done full justice to the song. I am very thankful to director Sameer Khan for his faith in me."
Daler Mehndi returns the compliment, stating it was the power of the composition of Usmaan Khan and the lyrics by Sameer Anjaan that helped him infuse life into it. "It is a beautiful composition by a beautiful person. Hats off to Usmaan Khan!"
Gabru Gang is produced by Ashok Goenka and Arti Puri under the banner Om Suraj Films and  Amritsar Talkies.

Saturday, 6 July 2019

Proud Audiologist-Speech Therapist Devangi Dalal with student Sagar Patil who was felicitated at the Bharat Prerna Awards and Shoorveer Awards held recently at Bombay Stock Exchange!

Thursday, 4 July 2019

जोश फौंडेशनच्या परफॉर्मंन्सने केले प्रेक्षकांना भावुक

 


बॉम्बे वेस्टच्या रोटरी क्लबने आयोजित केलेल्या कार्यक्रमाचे धडकन यांनी अपंगत्वाच्या आसपास असलेल्या अडथळ्यांना तोडले. 'स्पेशली ऍबल्ड मिरॅकल' नावाच्या उपशीर्षकाने, ४०० संस्थांवरील विशेषतः निपुण मुलांनी या कार्यक्रमात सहभाग घेतला होता. मुकेश पटेल ऑडिटोरियममध्ये प्रतिभा शोध, नृत्य, अभिनय आणि फॅशन शोमध्ये १०० पेक्षा अधिक मुलांनी प्रदर्शन केले. डॉ. जयंत गांधी आणि ऑडिओलॉजिस्ट-स्पीच थेरेपिस्ट देवांगी दलाल यांच्या नेतृत्वाखाली जोश फाऊंडेशन यांनी पुलवामा हल्ल्यांला बळी पडलेल्या शाहीदांना भावनिक श्रद्धांजली देत नृत्य सादर केले ह्यामध्ये ऑडिओलॉजिस्ट-स्पीच थेरेपिस्ट देवांगी दलाल यांनी देखील उत्स्फुर्तपणे सहभाग घेतला होता आणि ह्या सादरीकरणासाठी उपस्थित प्रेक्षकांकडून त्यांना पसंतीची थाप मिळाली. 

देवंगी दलाल सांगतात की, "आम्ही लोकांना हे जाणून देऊ इच्छितो की, ही मुले असहाय्य नाहीत. त्यांची शारीरिक स्थिती त्यांच्या स्वप्नांना पूर्ण करण्यासाठी अडथळा नाही!" शेवटी, या खास मुलांच्या चेहऱ्या वरील आनंद आणि हसणे आम्हाला 'अक्षम' लेबलच्या समाजाच्या गैरसमजांच्या व्याख्येबद्दल प्रश्न विचारतात.

प्रसिद्ध गायक पद्म विभूषण आशा भोसले जी को 'स्वामीरत्न राष्ट्रीय पुरस्कार ’और फिल्म अभिनेता स्वप्निल जोशी तथा गीतकार श्री. ना. धों महानोर को 'स्वामी राज्य पुरस्कार' की घोषणा।


इस १६ जुलाई को श्री स्वामी समर्थ अन्न क्षेत्र मंडल (ट्रस्ट), अक्कलकोट की ३२वीं वर्षगांठ और गुरु पूर्णिमा त्यौहार के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।  अक्कलकोट नरेश श्रीमंत विजयसिंहराजे भोसले के याद में "अक्कलकोट निवासी ब्रह्माण्डनायक के प्रथम वर्षीय 'स्वामीरत्न राष्ट्रिय और स्वामीभूषण राज्य स्तरीय', 'स्वामी सेवक जिलास्तरीय' पुरस्कार" वितरण कार्यक्रम में पद्मविभूषण गायिका आशा भोसले इन्हे 'स्वामीरत्न राष्ट्रीय पुरस्कार २०१९' और मूल्य राशि ५ लाख मानपत्र एव् समानचिह्न देकर नवाजा जायेगा तो वही 'स्वामीभूषण राज्य पुरस्कार २०१९'  से मराठी सुपरस्टार स्वप्निल जोशी और ज्येष्ठ कवी-गीतकार श्री ना. धों. महानोर इन्हे रुपये १ लाख २५ हजार और सन्मानचिन्ह देकर सन्मानित किया जायेगा। यह घोषणा पेड्डार रोड स्थित प्रभुकुंज में हृदयनाथ मंगेशकर, श्री। जन्मेजयराजे विजयसिंहराजे भोसले, श्री अमोलराजे जन्मेजयराजे भोसले, आदिनाथ मंगेशकर, सुधीर गाडगीळ, कृष्णा मंगेशकर, अनुषा श्रीनिवासन अय्यर इनके उपस्थिति में की गयी। 

२९ जुलाई  १९८८ गुरू पूर्णिमा दिन श्री स्वामी समर्थ अन्नक्षेत्र मंडल की स्थापना हुई। इसीवजह से हर साल गुरु पूर्णिमा के दिन  संस्थान में भव्य तौर पर यह वर्ष गांठ मनाई जाती हैं। श्री स्वामी समर्थ अन्नक्षेत्र संस्थान का धर्म संकिर्तन कार्यक्रम एव गुरु पूर्णिमा वर्षगाठ उत्सव पुरे महाराष्ट्र में मशहूर हैं। दूरदेश से स्वामीभक्त इस कार्यक्रम और उत्सव को मनाने आते हैं।

श्री स्वामी समर्थ अन्न क्षेत्र मंडळ (ट्रस्ट), अक्कलकोट इनके तौर पर ३२वीं वर्षगाठ और गुरु पूर्णिमा त्यौहार के अवसर पर धर्म किर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ६ जुलाई से १५ जुलाई २०१९ के दौरान होगा। इस साल इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को बीस वर्ष पुरे होंगे ।

ये धर्मादाय न्यास अक्कलकोट यहा आनेवाले हजारो स्वामिभक्तो को अन्नदान (महाप्रसाद : मोफत भोजन) हररोज दो समयपर इसकी व्यवस्था कर रहा है.  यहां हररोज १५ से २० हजार से ज्यादा स्वामीभक्त महाप्रसाद का लाभ लेते है. इतना ही नही यहा आनेवाले हर व्यक्ती के रहने की सुविधा यात्रीनिवास, यात्रीभुवन, अतिथी निवास इन भव्य इमारतो में Non-A.C, A.C सुट, डिलक्स और VIP सुट की व्यवस्था गई हैं| यह निवास सामाजिक बंधुता निभाते अक्कलकोट शहर विकास कार्य में बडा योगदान दे रहा हैं,  स्वयं कि बावडी से ८ किलोमीटर दुरि से पाईपलाईन की सहायता से पानी लाकर  पिछले ८ महिने से हर रोज १० लाख लिटर्स पानी पुरे शहर में सप्लाई किया हैं| यह संस्थान गरीब और जरुरतमंदो को वैद्यकीय और शैक्षणिक स्तर पर भी करता हैं. बाढग्रस्त, भूकंपग्रस्त पिडितों को यह संस्थान सदैव मदद के लिये तत्पर रही हैं| शैक्षणिक, आरोग्य विशेषज्ञ, पर्यावरण के अनुकूल, सांस्कृतिक इत्यादी कार्यक्रम में भी अग्रसर है | शासन कि विभिन्न योजनाए एवं उपक्रम को भी यह संस्थान पुरा सहयोग देती हैं | स्वामी भक्ती के प्रसार के लिये संस्थान की श्री स्वामी समर्थ पालखी परिक्रमा प्रत्येक वर्ष पुरे महाराष्ट्र में ८ महिनो के लिये आयोजित कि जाती हैं| 

 प्रतिवर्ष श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव और वर्षगांठ बड़े उत्साह से मनाया जाता है. इस अवसर पर १० दिन तक धर्मसंकिर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाया जाता है|  इसी साल पहली बार गुरू पूर्णिमा के पार्श्वभूमी पर दि. १५ जुलै २०१९ को  शाम ६ बजे  राष्ट्रीय और राज्यस्थरीय पुरस्कार का सम्मान समारोह अन्न क्षेत्र के आंगन में अक्कलकोट यहा पर संपन्न होगा |

यह समारोह श्री स्वामी समर्थ अन्न क्षेत्र मंडल (ट्रस्ट), अक्कलकोट यहा पद्मश्री पंडित हृदयनाथ मंगेशकर कि उपस्थिति में होगा तो श्री यतिनजी शहा की अध्यक्षता में स्वामी समर्थ अन्न क्षेत्र मंडल (ट्रस्ट), अक्कलकोट के संस्थापक अध्यक्ष श्री जन्मेजयराजे  विजयराज भोसले के शुभ हाथों से सम्पन्न होना है। इस कार्यक्रम का  सूत्रसंचालन  प्रसिद्ध  निवेदक श्री सुधीर गाडगीळ करेंगे।

श्री स्वामी समर्थ अन्नछत्र मंडल (ट्रस्ट), अक्कलकोट यह धर्म संस्थान पिछले ३१ सालो से अन्नदान का स्वामी का कार्य बिना रुके कर रहा हैं| राजघराणे की विरासत प्राप्त सम्मानिय जन्मेजयराजे विजयसिंहराजे भोसले महाराज ये अन्नक्षेत्र मंडळ के संस्थापक अध्यक्ष होकर श्री  स्वामी समर्थ  महाराज जी की कृपा से  इन्होने अन्नक्षेत्र कि शुरुवात की | उनके कार्यकर्तृत्व और दिशा निर्देश के वजह से धर्मदाय संस्थान प्रगती कर राहा हैं| अन्नक्षेत्र परिसर महत्ववपूर्ण अमूल्य बदलाव और सुधार लक्षवेधी हैं| जल्द ही महाप्रसादगृह कि ५ मंजला भव्य इमारत को ५० करोड का अंदाजा खर्च होगा. इस भव्य वास्तू में स्वामीभक्तो के लिये हार सुविधा उपलब्द्ध होगी | और यह सब श्री स्वामी जी कि कृपा से हो रहा हैं |

 इस पत्रकार परिषद में पंडित सम्मानीय ह्रदयनाथ मंगेशकर, राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय पुरस्कार चुनाव समिती अध्यक्ष, सम्मानिय श्री जन्मेजयराजे विजयसिंह राजे भोसले, संस्थापक अध्यक्ष, श्री स्वामी समर्थ अन्न क्षेत्र मंडल (ट्रस्ट), अक्कलकोट  सम्मा. श्री. अमोलराजे जन्मेजयराजे भोसले सह प्रमुख कार्यकारी विश्वस्त मा. श्री. अभय खोबरे, उपअध्यक्ष  मा. श्री. लाला राठोड, कोषाध्यक्ष, सम्मानिय श्री सुधीरजी गाडगीळ, मशहूर निवेदक और सूत्रसंचालक पुणे, मा. श्रीमती अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, संयोजक प्रशांत भगरे, अन्न क्षेत्र मंडल और बाकी मान्यवर उपस्थित थे |