होस्ट डॉ. अनिल काशी मुरारका और सिद्धांत मुरारका के अलावा इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ानेवालों में मुकेश ऋषि, पूजा बेदी, राजू श्रीवास्तव और पत्नी शिखा, आभा सिंह, शिबानी कश्यप, देवांगी दलाल, मंजू लोढ़ा, राघव ऋषि, प्राची तेहलान, जिनल पंड्या, जितेन लालवानी, शुभ मल्होत्रा, अशोक धामणकर, बॉबी खन्ना का नाम शामिल है। इन सभी हस्तियों ने अवॉर्ड पानेवाले सभी लोगों के जश्न में शिरकत की और उन्हें आगे भी और बेहतर कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।
इस संस्था के संरक्षक काशी मुरारका ने तमाम डिफ़रेंटली एबल्ड यानि दिव्यांग जनों की बेहद तारीफ़ करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और उन्हें आगे बढ़ते रहने और 'ख़ुद ही वह बदलाव बनने' की सलाह दी। हर साल होने वाले भारत प्रेरणा अवॉर्ड्स के ज़रिए उनके बेटे डॉ. अनिल मुरारका इसी मंशा के साथ इन अवॉर्ड्स को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए इसका आयोजन करते आ रहे हैं।
डॉ. अनिल काशी मुरारका ने इस मौके पर कहा, " ये पहला मौका है जब हमने भारत प्रेरणा अवॉर्ड्स और शूरवीर अवॉर्ड्स का आयोजन एक साथ किया गया है ताक़ि इसे और बेहतर और प्रभावी बनाया जा सके।
हमें तमाम गणमान्य हस्तियों और सेलिब्रिटीज़ का सहयोग मिला, उसके लिए हम एम्पल मिशन उनके बेहद आभारी हैं।" उल्लेखनीय है कि शूरवीर अवॉर्ड्स एक ऐसी अनोखी पहल है जो देशभर के उन आम पुरुषों और महिलाओं को सम्मानित करता है, जिन्होंने असामान्य कार्य किए हों। ये ऐसे लोगों की पहचान करता है, जिन्होंने बहादुरी दिखाते हुए, अक्सर बेहद असाधारण काम को अंजाम देते हुए ख़ुद की जान की भी परवाह न की हो।
कुछ नाम जिन्हें शूरवीर अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया, उनमें भार्गसेतु शर्मा, गुलफ़शा अंसारी, रेज़ी थॉमस, पुष्पा प्रिया, मुमताज़ चांद पटेल, रेशमा पठान, सीमा वाघमोडे, सूफ़ीया शेख और केतन चोडवैद्य जैसे लोगों का शुमार है। इसके अतिरिक्त, जिन्हें भारत प्रेरणा अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया, उनमें सागर पाटिल, दीविन वसारिया, पूजा शाह, करण शाह, विराग शाह, सारिका जैन, शबाना अज़ीज़, सुशील शिम्पी, समीर कक्कड़, दीपक सैनी और कमलेश पटेल आदि का शुमार है।
ऐसी नायाब पहल को हमारा सलाम
No comments:
Post a Comment